Posts

Showing posts from July, 2018

अस्तित्व की पहचान

जिंदगी के लिये हर पल लड़ना होता है अस्तित्व बोध के लिए झगड़ना होता है जितना पाया उस पर नाज़ तो होता है लेकिन हरदम ऊँचाइयों के लिए चढ़ना होता है खुद को मंजिल की बैसाखी बनाना होता है अपनी पहचान का जुगनू जलाना होता है भले ही लोगों को सूरत से पहचानना होता है लेकिन मुझे अपने काम से नाम कमाना  होता है तमन्नाओं की श्रंखला में हीरा जोड़ना होता है मेहनत के मोतियों को गाँठी में पिरोना होता है कहीं सपने टूट न जायें कच्चे धागों की तरह बस यही डर दिमाग से हटाना होता है कशमकश में उलझी जिंदगी को बुनना होता है परत दर परत खुलती जिंदगी को संवारना होता है ऐ सदफ इसी उधेड़बुन के ताने बाने को बुनते बुनते अपने अस्तित्व की तलाश को खोजना होता है ::::सदफ:::::