Posts

Showing posts from June, 2022

वो गुज़रा हुआ हर लम्हा शिद्दत से याद आता है

आज वो पहली मुलाकात का किस्सा याद आता है स्कूल में अभिवादन करने का मंजर नज़र  आता है हिंदी की अलख जलाने की आपकी ज़िद का  वो गुज़रा हुआ  हर लम्हा शिद्दत से  याद आता है आप जैसी हिंदी की टीचर का बोलना याद आता है आपके सवालों का उत्तर न देने का मलाल होता है लेकिन आपके हिंदी में समझाने के उन अभिकथनों का  वो गुज़रा हुआ हर लम्हा शिद्दत से याद आता है मेरी ज़िंदगी के रंजोगम में आपका दखल देना याद आता है मां के किरदार को निभाकर आपका समझाना याद आता है आपके अपनेपन के एहसासों की सरगोशी का वो गुज़रा हुआ हर लम्हा शिद्दत से याद आता है आपका वो गले लगाकर हक जताना याद आता है ज़िंदगी की उलझनों के दलदल से निकलना याद आता है लोगों की भीड़ के हमदर्दों में आपकी हमदर्दी का वो गुज़रा हुआ हर लम्हा शिद्दत से याद आता है हिंदी की दुनिया में मुझे भेजने का वो सपना याद आता है मेरे किरदार को बदलने का सारा श्रेय आपको जाता है कांटो की डगर पर आपकी उंगली पकड़ कर चलने का वो गुज़रा हुआ हर लम्हा शिद्दत से याद आता है  ज़िंदगी के मुकाम को पाने में आपका सहयोग याद आता है आपकी हर बात में सच्चाई का आइना नजर आता है ए सदफ आज ज़िंदगी बदलन

पी एच डी का दर्द कोई नहीं समझता

 सुबह से शाम हो गई लिखते लिखते  लेकिन कुछ न लिख पाए  हालत ये हो गई है हमारी ज़माने में कि इसका दर्द हम किसी को कह नहीं पाते