एक जीवन
एक ही जीवन है,
कितना अनमोल, कितना सुंदर।
हर सांस एक नया गीत,
हर सुबह एक नई रोशनी।
न शिकायतों का बोझ,
न अधूरी चाहों की दीवार।
बस प्यार, मुस्कान और सपने,
यही है जीवन का असली सार।
चलो जी लें इस पल को,
जैसे यह आख़िरी हो।
क्योंकि एक ही जीवन है,
और यही सबसे बड़ी रोशनी हो।
@सदफ@
Comments
Post a Comment